Recent Posts

LightBlog

Breaking

Thursday, August 10, 2017

भारत माँ की पुकार : भारत में होने वाले सभी पर्व में हो भारत के बनाये हुए सामान का प्रयोग।



कितनी शर्म की बात है । की हमारा देश का त्यौहार होता है । और वस्तुएं सारे विदेशी चीनी होती  है।त्योहारों में खुशियां हम मनाते हैं । लेकिन इसके साथ-साथ चीनी व्यापारियों और विदेशियों को भी खूब मालामाल कर देते हैं ।
और इसका हमें अंदाजा भी नहीं है । कि इससे हमें कितना नुकसान उठाना पड़ता है |

इस बात पर गोर करे :-

दिवाली हमारे देश में मनाई जाती है | लेकिन फटाके, लाइट्स, और कई चाइनीज़ सामान  होते हैं । होली हम मनाते है । हमारे देश का त्यौहार है , लेकिन अबीर,रंग चीनी और विदेशी के होते हैे । रक्षाबंधन हो या दुर्गा पूजा हर त्यौहारों में चीनी और विदेशी सामान का होना अनिवार्य है |
                             जिसके कारण हमारे देश का पैसा उनके हाथ में चला जाता है | जिससे हमें कोई फायदा नहीं होता और उन्हें यह बात का घमंड है | कि भारत हमारे सामने कुछ नहीं है | चीन ने तो यहां तक कह दिया कि अगर भारत और चीन में लड़ाई होती है | तो भारत चीन के सामने 10 दिन भी नहीं टिक पाएगा |


                            तो अब आपको क्या लगता है | कि ऐसे ही हम उन्हें आगे बढ़ाते रहेंगे या फिर उनको उसकी औकात दिखानी होगी | अगर आप चाहते हैं कि भारत दोबारा वह गलती ना करें जिससे वह फिर से गुलाम हो तो सबसे पहले आपका काम यह है | कि यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए |
                             चीन लगभग 30 अरब तक का बिजनेस सालाना भारत से करती है | इसको रोकने के लिए हमें ठोस कदम उठाना चाहिए | मैंने एक पोस्ट लिखी थी उसे आप जरुर शेयर करें और पढे |
     


कैसे हम उन चाइनीज़ सामानों का बहिष्कार कर सकते है । :-




( अगर आपके पास कुछ ऐसा आईडिया है जिससे हम मिलकर ये सब बंद कर सके तो मुझे फेसबुक पर बताये ।मैं उसे यहाँ आपके नाम के साथ मेंशन करूँगा।)


1. दिवाली आने वाली है। आपको कसम है भारत माँ की, आपको कसम है वह वीर जवानों की जिन्होंने अपने देश के लिए जान गवाँ दिए।
          इस समय आप कोई भी चाइनीज़ लाइट्स,पटाखे नही खरीदेंगे। Made IN INDIA के ही सामान लेंगे।

2. जब भी कही आप सामान लेने जाये तो दुकानदार से "Made In India" का डिमांड करे।

3. सभी पर्व चाहे वो हिन्दू हो या मुस्लमान भाई सभी कोई देशी सामान का प्रयोग करे।

उम्मीद है दोस्तों ,मेरी यह पहल आपको पसंद आयी होगी । इस पोस्ट को जरूर से जरूर शेयर करे।
क्योंकि सवाल अपने "भारत " की है।
जय हिन्द!!!!

No comments:

Post a Comment