Hey Guy's ,
Aaj humlog jannge ki Google Drive me photo, song , video Kaise dalte hai,jisse hamari data save rah sake.Google Drive Me Photo,Video, song yaa apna document rakhna Bahut Hi faydemand Hota hai.kyuki Google Drive Ka Use se hum Us data ko kabhi Bhi kahi bhi nikal sakte hai.
आज कल सभी Android Phone में Google Drive नाम का एप्प देखने को मिल जायेगा। यह एप्प पुरे दुनिया में use किये जाते है। लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है जो इस एप्प के बारे में ज्यादा नहीं जानते है| आज की इस पोस्ट में हम Google Drive के बारे में जानेंगे|
1.Google Drive क्या है।
2. Google Drive में अपना Account कैसे बनाये।
3. Google Drive में एक mobile में कितना GB तक Storage कर सकते है।
4. Google Drive में photo , video और Documents कैसे स्टोर करे।
5.क्या Google Drive Secure है। इसका प्रयोग हम कहाँ कहाँ कर सकते है।
6. Computer में Google Drive का Use कैसे करे।
इस बारे में भी आप सब को हम बताएंगे| तो चलिए शुरुआत से शुरू करते है|
1.Google Drive क्या है। : What Is Google Drive
गूगल ने साल 2012 में अपनी स्टोरेज सर्विस Google Drive को लॉन्च किया था| गूगल ड्राइव यह एक क्लाउड पर आधारित फ़ाइल स्टोरेज सिस्टम है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है| इस सेवा का उपयोग आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर कर सकते है| गूगल की यह सेवा मुफ्त है| आपको इसमें 15GB का फ्री स्टोरेज दिया जाता है| उसके ऊपर अगर आपको डेटा चाहिए तो आप पैसे देकर ज्यादा स्टोरेज खरीद सकते है| गूगल ड्राइव पर सेव की हुई फ़ाइल आप कही से भी एक्सेस कर सकते है| जैसा की मैंने अपने पोस्ट में कहा है कि Google drive में आप 30 Gb तक का डाटा सेव कर सकते है। इसके लिए मेरे बताये बातो को follow करे।
2. Google Drive में अपना Account कैसे बनाये।
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल ड्राइव पर अकाउंट बनाना होगा| "www.drive.google.com" इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना गूगल ड्राइव का अकाउंट खोल सकते है|
Yaa
अगर आप अपने मोबाइल में Gmail account बना चुके है तो Google Drive में भी Automatically बन जाता है।
अपने एंड्राइड एप्प से अकाउंट खोलना काफी आसान है । Google Drive Gmail account से open होता है।
Yaa
अगर आप अपने मोबाइल में Gmail account बना चुके है तो Google Drive में भी Automatically बन जाता है।
अपने एंड्राइड एप्प से अकाउंट खोलना काफी आसान है । Google Drive Gmail account से open होता है।
3. Google Drive में एक mobile में कितना GB तक Storage कर सकते है। :-
वैसे तो एक Gmail अकाउंट से Google Drive में हम 15 GB तक डाटा store कर सकते है।लेकिन अगर हम एक मोबाइल में आप 2 Gmail account बनाएंगे तो हम 30 GB तक Data store कर सकते है।
इससे हमारी फ़ोन मेमोरी जल्दी नही full होगी। और Mobile Hang होने से भी बच जायेगी।
इससे हमारी फ़ोन मेमोरी जल्दी नही full होगी। और Mobile Hang होने से भी बच जायेगी।
4. Google Drive में photo , video और Documents कैसे स्टोर करे। : -
Ads
Ads
अगर आपने अपने mobile में gmail account बना दिया है तो आपको अपने मोबाइल में एक और gmail account बनाना होगा तभी आप 30 GB data सेव करके रख सकते है।
Double gmail Account कैसे बनाये :-
जैसे आपने पहले gmail account बनाया वैसे ही इसको बनाये।
जैसे आपने पहले gmail account बनाया वैसे ही इसको बनाये।
{ On net connection }
Setting >Account > Add > Google > Create New Account > Apna naam , phone number , Gmail user name aur password daale.
Setting >Account > Add > Google > Create New Account > Apna naam , phone number , Gmail user name aur password daale.
बस बन गया आपका double gmail account ।
Google Drive Me Data Store Kaise Kare :-
अब आपको Google Drive एप्प में जाना है।
अब आपको Google Drive एप्प में जाना है।
* यहाँ आपको नीचे में एक { + } का icon दिख रहा होगा।
* उसपे क्लिक करने पर आपको
Folder , Upload , Scan
का option आयेगा ।
Folder , Upload , Scan
का option आयेगा ।
* सबसे पहले हम folder पर क्लिक करेंगे। और जिस category का हम data uplaod करने वाले है । उसका नाम लिखेंगे । जैसे :- Friends Pic , My Family Photo ।
* folder बनाने के बाद आप किसी एक फोल्डर पर click करके उसमें फिर { + } icon पर क्लिक करना है। और फिर upload पर क्लिक करना है।
* Upload पर click करते ही आपके सामने कई option आ जायेंगे जिसमे आपको photos पर click करना है। जहाँ से आप अपने डाटा { फोटो, वीडियो ,documnt } select कर सकते है।
ऐसे ही आप अपने drive में 15 GB तक डाटा रख सकते है।
अब मैं बताता हूं कि कैसे extra 15 GB डाटा रख सकते है।
अब मैं बताता हूं कि कैसे extra 15 GB डाटा रख सकते है।
5.क्या Google Drive Secure है। इसका प्रयोग हम कहाँ कहाँ कर सकते है। :-
जैसे की मैंने शुरू में कहा था कि Google Drive गूगल की free service है। इसलिए इसपे हमे 100% belive है। so आप इसका प्रयोग बेजिझक कर सकते है। लेकिन हां अगर किसी को आपका gmail account मालूम है तो वह भी आपका drive में देख सकता है कि आपने क्या क्या रखा है।
इसका इस्तेमाल आप कहाँ कहाँ कर सकते है।
* गूगल ड्राइव में आपने जरुरी डॉक्यूमेंट सेव करके रखे है और आपके पास मोबाइल नही है तो आप cafe में जाके अपना gmail account open करके अपना ड्राइव आसानी से access कर सकते है।
* अगर आपका फ़ोन reset हो गया या chip format हो गया। और आपने वही डाटा ड्राइव में सेव करी है तो टेंशन की कोई बात नही ।आपकी डाटा gmail में सेव है। और फिर से आप अपने डिलीट हुए फोटो ,video को मोबाइल से रिकवर कर सकते है।
6. Computer में Google Drive का Use कैसे करे। :-
* सबसे पहले Google में Google Drive search करे।
* अब आपको अपने gmail से लॉगिन हो जाना है।
जैसे ही आप अपना जीमेल से लॉगिन होंगे आप अपने ड्राइव को access कर पायंगे।
अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों पास जरूर शेयर करे। ताकि उनकी भी हेल्प हो सके । और आपका कोई भी Question हो तो Comment करे।
जैसे ही आप अपना जीमेल से लॉगिन होंगे आप अपने ड्राइव को access कर पायंगे।
अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों पास जरूर शेयर करे। ताकि उनकी भी हेल्प हो सके । और आपका कोई भी Question हो तो Comment करे।
Sir google drive ka photo ko sab koi dekh sakte hai ya personal record rahta hai plz just tell me
ReplyDeleteGoogle drive app me agar koi enter kar jata hai to koi v apka data dekh sakta hai.isje liye aap 2 chij kar sakte hai.
Delete1. Google drive app me lock lagaye.
2.aap apne mobile me 2 gmail rakhe jisme aap ke important data hai usko jyda access na kre.jab jarurt ho tb kre.
Thnx
Aise hi hmare blog visit kare